कीटनाशक अमानक स्तर का पाये जाने पर जिले में क्रय विक्रय पर प्रतिबंध

उमरिया- उप संचालक कृषि रासिद खान ने बताया कि कमल सीड सप्लाई एडवांस पेस्टीसाईड जिला नासि महाराष्ट्र का कीटनाशक प्रयोगशाला जबलपुर में विशलेशण पश्चात अमानक स्तर का पाया गया। जिस पर जिले में क्रय , विक्रय एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।