बूथ जीता तो चुनाव जीता, मेरा बूथ सबसे मजबूत - कृषि मंत्री पटेल

भोपाल /हरदा। हरियाणा प्रदेश की रोहतक विधानसभा में पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रांत के कार्यकर्ताओं को बूथ जीता तो चुनाव जीता और मेरा बूथ सबसे मज़बूत का का मंत्र दिया।
मंत्री पटेल ने बताया कि पार्टी में पन्ना प्रमुख बनाने की शुरुआत मध्यप्रदेश से ही हुई है।उन्होंने कहा कि प्रत्याशी को टिकिट मिलती है।पर असली चुनाव तो बूथ पर पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ के साथ उनकी टीम टीम ही लड़ती है ।
पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार है। केंद्र में मोदी और राज्य में खट्टर सरकार है। ऐसे में आपका दायित्व बन पड़ता है कि केंद्र और राज्य की जनहितेषी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे और उससे वे जुड़े।योजनाओं का लाभ सही हितग्राहियों को मिले। इसकी चिंता भी हम सब को करना है।साथ ही सरकार का जो प्रचार तंत्र है। वह अपनी जगह लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व भी है कि वह इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार- प्रसार करे।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में हवाई अड्डों के नाम और रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के साथ शासकीय इमारतों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे है। पहले एक ही परिवार के नाम से रखे जाते थे।
सम्मेलन में हरियाणा के प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लवदेव, हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड , संगठन मंत्री अरविंद राजू , भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल ,पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर , राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा , भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीष नांदल, भाजपा के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह खरखड़ा , ज़िला प्रमुख श्रीमती मंजु हुड्डा सहित रोहतक विधानसभा के तीन हज़ार से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।