भोपाल /हरदा। प्रदेश के किसानों के लिए एक बार फिर शिवराज सरकार ने खुशखबरी दी है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रीष्मकालीन  मूंग की खरीदी पंजीयन तिथि 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।  अब ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लेने  किसान भाई बहन समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने के लिए 31 मई तक अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं।