कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने विकास कार्यों का किया शुभारम्भ

हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने आज गुप्तेश्वर गौशाला चारुवा में नलकूप खनन कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान श्री गुप्तेश्वर गौशाला के प्रथम तल पर निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया। इस अतिरिक्त कक्ष की लागत 2 लाख रुपए है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। दूरस्थ ग्रामों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले के गांव-गांव में सड़कों के जाल बिछे है। ग्रामीणों को अब आने जाने में कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होने कहा कि गांव-गांव में सड़कें बनने से ग्रामीण क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है और ग्रामीणों के रोजगार अवसर बढ़ने से उनकी आर्थिक स्थिति सुधर रही है।
इन विकास कार्यों का भी भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ
कृषि मंत्री श्री पटेल ने रविवार को खिरकिया में खिरकिया-पोखरनी मार्ग लंबाई- 3 कि.मी. लागत राशि 5.31 करोड़ रूपये, खिरकिया चारुवा आवलिया मार्ग लम्बाई 23.20 कि.मी., खुदिया-मोरगढ़ी मार्ग लम्बाई 11 कि.मी. सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होने इस अवसर पर मुहालकला-पिपलिया-पहटकला मार्ग के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस मार्ग की लम्बाई 6 कि.मी. तथा निर्माण लागत 5.70 करोड़ रूपये है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने रविवार को खिरकिया-छीपाबड़ से आशापुर खंडवा मार्ग लंबाई 44.2 कि.मी. के निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुरजीत कौर महेंद्रसिंह खनूजा जी सहित ग्रामवासी व प्रबुद्वजन उपस्थित रहे।