हरदा / स्कूल चले अभियान का सोमवार को शुभारंभ हुआ। हरदा के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत और जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एन प्रजापति सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया । कृषि मंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इमानदारी से मन लगाकर पढ़ाई करें, तो उन्हें जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में सफल होने के साथ-साथ सार्थक भी सिद्ध होना चाहिए। श्री पटेल ने विद्यार्थियों को समझाइश दी कि पढ़ लिख कर ना केवल अपने परिवार की भलाई के लिए कार्य करें, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी हमें कार्य करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाकर उसका पालन पोषण करने की सलाह भी दी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ किए हैं । उच्च शिक्षा के लिए मेधावी विद्यार्थियों को हर संभव आर्थिक मदद दिलाई जा रही है । मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार जमा करा रही है। मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी भी सरकार दिला रही है। इसके साथ ही विदेशों में अध्ययन के लिए भी मेधावी विद्यार्थी सरकारी खर्च पर भेजे जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि जिले मे 3 सी एम राइज स्कूल स्वीकृत हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कमल युवा खेल महोत्सव’ प्रति वर्ष 25 दिसंबर से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि गरीबी बच्चों की पढ़ाई में बाधक ना बने इसके लिए सरकार बच्चों को निशुल्क पुस्तकें, निशुल्क गणवेश तथा गांव से शहर आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल दिला रही है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रजापति ने बताया कि हाल ही में 48 स्कूलों की बाउंड्री वॉल शासन ने स्वीकृत की है, साथ ही 35 स्कूलों में नवीन शौचालय भवन स्वीकृत किए गए हैं।