कृषि मंत्री पटेल ने लाडली बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन

हरदा /भोपाल। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने अपने गृह ग्राम बारंगा में अपनी हरदा विधानसभा की लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपत्नीक अपने क्षेत्र की बहनों का सत्कार किया और उनसे राखी बंधवाकर अपनी लाडली बहनों से आशीर्वाद लेकर उन को सपत्नीक राखी का रिटर्न गिफ्ट भी दिया।
इस अवसर पर ग्राम बारंगा की बेटी सोनू कलमे को 12वीं परीक्षा में प्रथम स्थान आने पर स्कूटी के साथ उसके का सी ए बनने तक उसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का जिम्मा मंत्री पटेल ने लिया।वही दूसरी ओर ग्राम बारंगा की ही बिटिया प्रियांजल देवड़ा पुत्री सुंदरलाल देवड़ा का डॉक्टरी में एडमिशन होने पर मंत्री पटेल ने बिटिया को बधाई दी और मेडिकल पढ़ाई पूरी पूरे होने तक का अध्ययन खर्चा भी स्वयं के द्वारा उठाने का भी जिम्मा लिया ।
मंत्री पटेल ने कहा कि मेरे क्षेत्र की गरीब अनुसूचित जाति जनजाति जाति की प्रतिभावान प्रतिभाओं को पैसे के अभाव में पढ़ना छोड़ना नहीं पड़ेगा। उनका कमल पटेल उनके साथ खड़ा है। ऐसे प्रतिभावान बेटा बेटियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, वे पढ़े- लिखे और कमल की तरह खिलते रहे।