किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्री ने जारी किया टोल फ्री नंबर
हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 18002091111 जारी किया है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों से कहा कि उनकी फसल का अगर कुछ भी नुकसान होता है तो सरकार उनके साथ खड़ी है, किसानों की फसल नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी फसल की क्षतिपूर्ति की सूचना टोल फ्री नंबर 18002091111 पर दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी फसल क्षतिपूर्ति के लिये आवेदन कृषि विभाग के कार्यालय, ग्राम सेवक या बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को दें, ताकि उनका सर्वे कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसान भाई फसल बीमा एप अथवा मोबाइल के माध्यम से भी फसल क्षति की सूचना दे सकते हैं।