काश पटेल ने एफबीआई के नौवें निदेशक के रूप में भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली। पटेल के पक्ष में रिपब्लिकन नेतृत्व वाली सीनेट में 49 के मुकाबले 51 मत पड़े। वह अमेरिका की प्रमुख कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल गुजरात से संबंध रखते हैं। हालांकि उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका से हैं। उनकी मां तंजानिया से और उनके पिता युगांडा से हैं। वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आए थे। पटेल के माता-पिता अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और अपना समय अमेरिका तथा गुजरात दोनों में बिताते हैं।