कृभको द्वारा खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
आज कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड ग्वालियर द्वारा खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गंगापुर भटारी जिला मुरैना (म.प्र) में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह यादव वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मुरैना,श्री भगवती बघेल उन्नतशील कृषक एवम व्यवसायी एवं 80-85 उन्नतशील किसान व महिला किसान उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में
क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक मोदी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृभको की विभिन्न गतिविधियों एवं कृभको के विभिन्न उत्पादों से परिचय करवाया साथ ही किसानों को बताया कि समय-समय पर कृभको द्वारा मिट्टी परीक्षण भी करवाया जाता है इसके साथ ही कृभको सिटी कंपोस्ट एवं कृभको के तरल जैव उर्वरक के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी एवं कृभको के नए उत्पाद कृभको सिवारिका से अवगत करवाया गया एवं सिवारिका से किसान को होने वाले फायदे एवं उपयोग करने की विधि की जानकारी दी गई । श्री अशोक सिंह यादव द्वारा जैविक खेती पर जोर देकर विशेष रूप से मिट्टी परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया एवं मिट्टी परीक्षण करने के सही तरीको के बारे में जानकारी दी एवं किसानों से रासायनिक उर्वरक के संतुलित उपयोग पर समझाइश दी गई ।
सभी किसानों को डेमो फील्ड का भ्रमण भी करवाया
कार्यक्रम में किसानों को कृभको द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं एवं किसानों को कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया जोड़ा भी गया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कनिष्ट क्षेत्रीय प्रतिनिधि अभिषेक मोदी द्वारा किया गया ।