युवा कृषक बालकृष्ण पाटीदार कृषक फेलो सम्मान 2024 से सम्मानित
खरगौन l हमारे पूर्वज कहते थे उत्तम खेती, मध्यम व्यापार। परंतु आज की नई पीढ़ी के होनहार युवाओं में कृषि के प्रति रुचि दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। हमें युवाओं को कृषि के लिए प्रेरित करना होगा, खेती को लाभ का व्यवसाय बनाना होगा। इसमें हमारे युवाओं का योगदान अति आवश्यक है। इसी तरह डालकी गांव के रहने वाले एक युवक बालकृष्ण पाटीदार ने खेती में कुछ नया करने की ठानी। उन्होंने खेती में 10 वर्षाें से लगातार नई नई तकनीक का प्रयोग करके खेती को लाभ का व्यवसाय बनाया। इन 10 वर्षाे में बालकृष्ण पाटीदार द्वारा कई लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिलाया गया एवं आसपास के किसान भी परोक्ष रुप से लाभान्वित हुए हैं। उनकी लगन एवं कड़ी मेहनत को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बालकृष्ण पाटीदार को 20 अगस्त 2024 को कृषक फेलो सम्मान 2024 से नवाजा गया। युवा कृषक बालकृष्ण पाटीदार निमाड़ क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गये हैं।