कृषको की जिला स्तरीय सेमीनार/कार्यशाला आयोजित

देवास l उप संचालक उद्यान श्री पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमीनार/कार्यशाला/प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 10 एवं 11 मार्च 2025 को मंडी प्रांगण देवास में किया जा रहा हैं। जिला स्तरीय सेमीनार/कार्यशाला/प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटरिया द्वारा किया गया। जिला स्तरीय सेमीनार/कार्यशाला/प्रदर्शनी में जिले के लगभग 2000 कृषक बंधुओ ने सहभागिता की। कार्यशाला में कृषकों को नवीन तकनीक द्वारा परंपरागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी अपनाकर स्वयं की वित्तीय स्थिति में सुधार के बारे में बताया गया।
कार्यशाला में किसानों को उच्च गुणवत्ता के रोग प्रतिरोधक किस्म के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिचाई पद्धति/ मल्चिंग का उपयोग करके उत्पादन में दो से तीन गुना तक वृद्धि की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन/मत्स्य पालन/महिला एवं बाल विकास/कृषि अभियांत्रिकी एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा योजनाओं के प्रचार/प्रसार एवं उत्पाद की जानकारी देने के लिए स्टाल भी लगाये गये।
इस दौरान श्री रायसिंह सेंधव, श्री भेरूलाल अटारिया, श्री हुकुमचंद पटेल, श्री हुकुमसिंह पटेल, श्री आर.पी.शर्मा देवास, श्री गोपेश पाठक, श्री एम.एल.सोलंकी, श्री पंकज कुमार शर्मा, किसान भाई एवं समस्त विकासखण्ड उद्यानिकी अधिकारी उपस्थित थे।