कृषि विभाग के दल ने डुप्लिकेट कीटनाशक कोरोजन व अन्य उत्पाद जप्त किये
हरदा / कृषि विभाग के दल ने आज बस स्टेण्ड हरदा से कोरोजन 150 एम.एल. की 136 बॉटल, बायर कंपनी का 47 किलोग्राम एंट्राकोल एवं सुरक्षा रसायन इंडस्ट्रीज भावनगर गुजरात का 100 किलोग्राम बोरान उर्वरक जप्त कर एवं पंचानामा बनाया। उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि जप्त की गई कीटनाशक एवं उर्वरक, जिला प्रबंधक, मध्यप्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की सुपुर्दगी में दिया गया एवं उनके गोडाउन में जमा किया गया। श्री चन्द्रावत ने बताया कि एफ.एम.सी. कंपनी की लींगल कंसल्टेंसी, ट्रू बडी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमि. के संचालक एवं उनकी टीम ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग से भेंट कर कार्यालय उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास में उपस्थित होकर बताया कि, एफ.एम.सी. कंपनी द्वारा निर्मित कोरोजन नामक कीटनाशक का डुप्लिकेट उत्पाद हरदा बस स्टैण्ड पर आने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर जिला कीटनाशी निरीक्षक श्री अखिलेश पटेल एवं संजय यादव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कमलेश भादेकर एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा सह विकासखण्ड कीटनाशी निरीक्षक अनिल मलगायां की टीम गठित कर ट्रू बडी की टीम के साथ भेजा गया। बस स्टैण्ड पर सेलेरियों कार द्वारा आशुतोष विश्नोई नामक व्यक्ति कीटनाशक एवं उर्वरक ले कर आया एवं जिस व्यक्ति से कीटनाशक एवं उर्वरक की डील थी, उसे सौंपने के लिये बुलाया। उसी समय उपस्थित टीम ने आशुतोष विश्नोई से पूछताछ की। बस स्टैण्ड पर भीड़ जमा होने से आशुतोष विश्नोई को पुलिस थाना कोतवाली ले जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई।