किसान चौपाल और कृषक प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न

बुरहानपुर । उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित राज्य पौषित योजनांतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, सांडसकला में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. संदीप सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कार्तिकेय सिंग, व डॉ. मेधा विभुते ने विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी।प्रशिक्षण कार्यशाला में केला, तरबूज, हल्दी, आदि उद्यानिकी फसलो में लगने वाले कीट व्याधि के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा उद्यानिकी फसलों की नवीन उत्पादन तकनीक के माध्यम से कृषकों को खेती करने हेतु जागरूक किया गया। वही केला फसल में सीएमवी वायरस, सींगाटोका आदि के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान द्वारा विभिन्न उद्यानिकी फसलो के प्रसंस्करण से बनने वाले उत्पाद जैसे केला चिप्स, केला पाउडर, जेन, जेली आदि के निर्माण की प्रक्रिया एवं पैकेजिंग के बारे में भी बताया गया।उद्यानिकी उपसंचालक श्री राजु बड़वाया ने प्रशिक्षण में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, सब्जी, मसाला, फल क्षेत्र विस्तार आदि योजनाओं के संबंध में शासन द्वारा दिये जाने वाले अनुदान एवं योजना के लाभ के बारे में बताया।