किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने की आस में फूले नहीं समा रहे पुष्पराज

कटनी - बड़वारा विकासखण्ड के ग्राम देवरी निवासी पुष्पराज सिंह रघुवंशी पिता स्वर्गीय राणा सिंह रघुवंशी के लिये विगत 11 मार्च को बड़वारा में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम खुशियों की सौगात लेकर आया। मौका था ग्राम में ही जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन का। जहां कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और जिला अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच पुष्पराज सिंह ने कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हें विगत तीन वर्षों से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। जिसपर कलेक्टर श्री यादव ने मौके पर उपस्थित अधीक्षक भू-अभिलेख से जानकारी ली, तो उन्होने बताया कि सेल्फ रजिस्ट्रेशन नहीं होने से इन्हे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने अधीक्षक भू- अभिलेख को पुष्पराज का सेल्फ रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर अधीक्षक भू- अभिलेख द्वारा शीध्रता से कृषक पुष्पराज सिंह का सेल्फ रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण करा दिये जाने से पुष्पराज सिंह मारे खुशी के फूले नहीं समा रहे हैं, वे बेहद खुश है। पुष्पराज सिंह कहते है कि सेल्फ रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जाने से अब उन्हे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि नियमानुसार प्राप्त हो सकेगी। जिसका उपयोग वे कृषि कार्य हेतु कर सकेंगे।