बड़वानी /प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19 वी किश्त वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी द्वारा 24 फरवरी को भागलपुर बिहार से किया गया। शासन के निर्देशानुसार 19 वी किश्त वितरण दिवस को किसान सम्मान समारोह के रूप में जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र बजट्टा खुर्द तलून, विकासखण्ड स्तरों पर एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्री प्रेमसिंह पटेल पूर्व कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी गई एवं विभागीय योजनांतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को अनुदान स्वीेकृति पत्रक एवं प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्रों का वितरण भी किया गया।