फार्म पोण्ड बनाने के लिए किसानों को प्रेरित करें

शाजापुर जिले में बड़ी संख्या में फार्म पोण्ड (खेत तालाब) बनाने के लिए किसानों को तैयार करें। इसके लिए अगले 15 दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारी एवं अधिकारी हितग्राहियों का चयन कर सूची तैयार करें और अगले 15 दिन में कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि शाजापुर जिला भूमिगत जल स्तर के दोहन में अति दोहित क्षेत्र में है। भूमिगत जल स्तर में सुधार एवं वृद्धि के लिए जल संरचनाओं का निर्माण आवश्यक है। कलेक्टर ने वृहद स्तर पर जल संरचनाओं के निर्माण के लिए बड़े किसानों को फार्म पोण्ड निर्माण के लिए प्रेरित करने के लिए कहां। फार्म पोण्ड निर्माण की सहमति किसानों से प्राप्त करने के लिए 181 नम्बर को एक्टिव करने के भी निर्देश दिये। फार्म पोण्ड में किसानों को मछली पालन से अतिरिक्त आमदनी भी होगी। साथ ही कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर कन्टूर एवं गेबियन संरचनाओं के निर्माण के लिए भी क्षेत्र चयनित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने किसानों को स्प्रींकलर से सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक कदम उठाने को कहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने केन्द्रीय भूजल आयोग के भूजल दोहन में अति दोहित क्षेत्रों में सुधार एवं वृद्धि के लिए कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने जन सहयोग से जल संरक्षण के लिए किये गये भूजल पुनर्भरण के लिए बनाए गए बोल्डर बंधान, गली प्लग, कन्टूर बंड, बोरी बंधान, स्टॉप डेम की मरम्मत आदि के कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने पुरानी पुलियाओं को जल संरक्षण के लिए उपयोगी बनाने के लिए भी कहा। ओडीएफ मॉडल प्लस ग्रामों के सत्यापन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से नियमित कर संकलन कराया जाना होगा। कलेक्टर ने बड़ी ग्राम पंचायतों में कर संकलन के लिए लक्ष्य देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कपिलधारा कूप, नंदन फलोद्यान, गौशाला निर्माण आदि कार्यों की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, उपसंचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री अनमोल टोप्पो, आरईएस श्री मुरलीधर अहिरवार, जनपद पंचायत सीईओ शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, मो. बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया, स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधक श्री आनंद राघव तिवारी, जलग्रहण मिशन प्रबंधक श्री विश्वास तारे सहित सहायक एवं उप यंत्रीगण उपस्थित थे।