ग्वालियर l  ठेकेदार को नल-जल योजना के काम का तभी पूरा भुगतान करें जब गाँव के हर गली-मोहल्ले के घर-घर में नल की टोंटी से पानी मिलने लगे। साथ ही पाइप लाईन बिछाने के लिये खोदी गई सड़कों की बेहतर ढंग से मरम्मत हो जाए। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएचई के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शेष नल-जल योजनाओं का काम युद्ध स्तर पर पूरा करें, जिससे ग्रीष्म ऋतु के दौरान इनका उपयोग पेयजल आपूर्ति में हो सके। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने सोमवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने साडा क्षेत्र के 28 गाँव की पेयजल आपूर्ति के लिये लगभग 41 करोड़ रूपए की लागत से मंजूर हुई समूह जल प्रदाय योजना का काम भी जल्द से जल्द धरातल पर लाने पर जोर दिया। साथ ही मामा का बांध, गिरवाई बांध व वीरपुर बांध का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित इन बांधों के लिये फीडर चैनल निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ज्ञात हो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते फरवरी माह के दौरान तिघरा में आयोजित हुए कार्यक्रम में लगभग 63 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से इन जलाशयों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य की सौगात दी थी। 

बैठक में जानकारी दी गई कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 118 नल-जल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई थी। इनमें से 78 नल जल योजनाओं के कार्यादेश जारी हो चुके हैं और 19 नल-जल योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने समयबद्ध कार्यक्रम के जरिए शेष नल-जल योजनायें पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि छोटे-छोटे मजरे-टोलों में जरूरत के मुताबिक हैण्डपम्प खनन कराकर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए कि जिन कार्यों के लिये शासन स्तर से मार्गदर्शन या स्वीकृति की अपेक्षा है उसके लिये उनके हस्ताक्षर से पत्र अवश्य लिखवाएँ। साथ ही विकास कार्यों के लिये जमीन संबंधी समस्या आने पर भी तत्काल उनके ध्यान में लाया जाए। 

कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल संसाधन, विद्युत वितरण कंपनी, स्कूल शिक्षा एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के तहत ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान व मुरार ग्रामीण श्री के के सिंह गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

विकास यात्रा के दौरान हुए भूमिपूजन से संबंधित काम तेजी से पूरे हों l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान दर्ज की गईं शिकायतों व समस्याओं के निराकरण की भी बैठक में समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि विकास यात्रा के दौरान जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ है उन कामों को विशेष अभियान चलाकर पूर्ण कराएँ। 

हरसी हाईलेवल नहरों से छूटे गाँवों को योजना में जोड़ें l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरसी हाईलेवल परियोजना से मुरार ग्रामीण क्षेत्र के जो गाँव छूट गए हैं उन्हें जल्द से जल्द इस परियोजना में शामिल करें, जिससे यहाँ के किसानों की जमीन भी सिंचिति हो सके। 

सीएम राईज स्कूल का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएँ l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सीएम राईज स्कूल के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गाँवों में इस स्कूल की सुविधाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएँ, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण बच्चे नए शिक्षा सत्र से इन स्कूलों में प्रवेश ले सकें। ज्ञात हो मुरार ग्रामीण क्षेत्र में बेरजा में सीएम राईज स्कूल शुरू हो गया है। दूसरे स्कूल की स्थापना कुलैथ में की जाना है। 

गाँव-गाँव से खुले बोर, कुँए व बावड़ियों की जानकारी जुटाएँ l कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में एसडीएम व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि गाँव-गाँव में व्यापक प्रचार-प्रसार कर खुले बोर, कुँए व बावड़ियों की जानकारी एकत्रित करें, जिससे इन सभी संरचनाओं को सुरक्षित किया जा सके। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं कलेक्टर श्री सिंह ने अनुपयोगी हो चुके बोर, कुँए व बावड़ियों का उपयोग रीचार्जिंग में करने के निर्देश भी बैठक में दिए। 

 

रा