अमृत काल में विकास और समृद्धि की अमृत वर्षा वाला बजट : मंत्री श्री कुशवाह
भोपाल l उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि मध्यप्रदेश का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट अमृत काल में विकास और समृद्धि की अमृत वर्षा करेगा। यह सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट है। बजट में किसानों, गरीबों, मजदूरों सहित सभी वर्गों और क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। बजट नई आशा और नया विश्वास जगाने वाला है।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि किसान-हितैषी बजट में फूलों की खेती करने वाले किसानों को अपनी फसल सुरक्षित रखने और विपणन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये भोपाल में वेंटिलेटेड फ्लावर डोम की स्थापना ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनता की जिंदगी बदलने के संकल्प को साकार करने वाला बजट को देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा का आभार माना है।