ग्वालियर। शहर के फूलबाग में म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय,निशक्तजन कल्याण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने आज प्रातः बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 68वें महानिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बुद्ध विहार एवं उपासना केंद्र एवं डॉ. अंबेडकर समन्वय समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री कुशवाह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंत्योदय' और लोक-कल्याण के प्रति समर्पित संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा,और वंचितों के प्रखर स्वर 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी ने वंचित एवं शोषण, पीड़ितों को  सम्मान के साथ जीना सिखाया। ऐसी पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बाबा साहेब के अनुयाई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।