कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न
शाजापुर l कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभाकक्ष में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में एफपीओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति समीक्षा में एफपीओ की कार्यप्रणाली, बिज़नेस प्लान, सदस्यों की संख्या बढ़ाने, बिज़नेस हेतु जरूरी लायसेंस प्राप्त करना, विभिन्न ऑनलाइन माध्यमो से मार्केटिंग करना, उत्पाद की ब्रांडिंग करना , नवाचार करना तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लेना, आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, नाबार्ड जिला अधिकारी श्री धीरेन्द्र कोरी, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. जीआर अम्बावतिया, उपसंचालक कृषि श्री केएस यादव, पशु चिकित्सा डॉ. एसके श्रीवास्तव, उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, एलडीएम श्री विनोद कुमार कुशवाह, मत्स्य पालन विभाग से निरीक्षक श्री किशोर महाजन सहित एफपीओ एवं स्वामी विवेकानंद शिक्षा संस्था के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि एफपीओ के आर्थिक विकास के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है। साथ ही एफपीओ के प्रतिनिधियों से कहा कि वे तय करें कि उन्हें किस दिशा में जाना है। एफपीओ आर्थिक विकास के लिए किसानों से एकरूपता में उन्नत तकनीकी के साथ फसल उत्पादन करवाएं। उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग प्रसंस्करण योजना का लाभ लें। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. अम्बावतिया ने एफपीओ के प्रतिनिधियों से कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से तकनीकी इनपुट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। आमदनी के लिए खेती में कैसे बदलाव करें, परंपरागत खेती के स्थान पर आधुनिक तरीके से खेती कर उत्पादन में वृद्धि लाने आदि के संबंध में तकनीकी सहयोग कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्री धीरेंद्र कोरी द्वारा एफपीओ के लिए नाबार्ड द्वारा उपलब्ध सहायता व योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एलडीएम, मत्स्य अधिकारी, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी उपसंचालक ने भी शासन की योजनाओं से अवगत कराया।