हरदा / आज कृषि विज्ञान केंद्र में अन्तरराष्ट्रीय माहिला दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिले में उन्नत कार्य कर प्रेरणा देने वाली महिलाओ को सम्मानित किया गया। इनमे श्रीमति खतीजा बेगम ग्राम हंडिया,  श्रीमती नूतन पाटनी,  हरदा एवं शुश्री चिंतन ग्राम कॉलीपुरा आदि को शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही पारदीप फ़र्टिलाइज़र के एरिया मैनेजर एम ए खान द्वारा माहिलाओं को कम्पनी की ओर से पुरुस्कृत किया गया । इस अवसर पर केन्द्र की कृषि  वैज्ञानिक सुश्री जागृति  बोरकर  डा ओ पी भारती सुश्री  पुष्पा झरिया एवं डॉक्टर मुकेश बकोलिया, श्री प्रमोद प्रसाद पड़वार उपस्थित हुए।