MP - मंत्री जी की कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर

इंदौर l नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार को शुक्रवार रात नगर निगम चौराहे के पास एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा ज्यादा गंभीर नहीं था। दोनों कारों में हल्का डेंट लगा है, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। जब यह घटना हुई तब कार में मंत्री विजयवर्गीय बैठे थे। इस मामले में पुलिस थाने तो कोई शिकायत नहीं हुई है l हादसे के बाद दोनों कारें रुकी। टक्कर मारने वाली कार में एक परिवार सवार था, जो कृष्णपुरा की तरफ से नगर निगम चौराहे की तरफ आ रहा था। कार चालक को समझा कर रवाना कर दिया गया। मंत्री विजयवर्गीय एक आयोजन में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे लेकिन टक्कर में किसी को चोट नहीं आई।