सीहोर l राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम के साथ ही हर-घर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि तिरंगा का हमारे देश की आन बान और शान हैं। उन्होंने कहा कि हर-घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं ताकि देश के प्रत्येक नागरिक के मान में तिरंगे के प्रति सच्ची श्रद्धा तथा सम्मान जागृत हो।