उमरिया l प्राप्त आवेदनों पर 30 सितंबर को की जाएगी लाटरी संपादित उमरिया 22 सितंबर । सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के लक्ष्य प्रदाय किए गए है। कृषि यंत्रो के आवेदन पोर्टल पर 29 सितंबर तक आमंत्रित किए गए है। प्राप्त आवेदनो के आधार पर 30 सितंबर लाटरी संपादित की जाएगी। उन्होने बताया कि ट्रेक्टर चलित रीपर कप बाइंडर के 9 का , स्वचलित रीपर कप बाइंडर के लिए 14, रोटो कल्टीवेटर के लिए 16, रीपर स्वचलित , ट्रेक्टर चलित के लिए 10, मल्टी क्राप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर क्षमता 4 टन से कम के लिए 14, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर के लिए 16, श्रेडर , मल्चर के लिए 7 का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें धरोहर राशि पांच हजार रूपये है । विनोविंग फेन ट्रेक्टर मोटर आपरेटेड के लिए 16 का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 2 हजार रूपये की धरोहर राशि है । कृषक स्वयं के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राप्ट डीडी संबंधित के सहायक कृषि यंत्री उमरिया के नाम बनवाकर आवेदन कर सकते है। अधिकारी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8839624498 सहायक कृषि यंत्री से संपर्क कर सकते है ।