जबेरा तहसील की नोहटा में विशाल स्वास्थ्य शिविर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा अपने दादा-दादी की स्मृति में लगाया जा रहा हैं। शिविर में पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल की टीम द्वारा इलाज किया जायेगा।

उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से आग्रह किया है कि वे अवसर का लाभ उठाएं, जो भी रिश्तेदार क्षेत्र के निवासी हैं, अपनी जांच करवाकर इसका लाभ उठाएं। यह शिविर नोहटा के उप तहसील मैदान परिसर में आयोजित किया जा रहा हैं।

            यह शिविर आज 3 फरवरी और 4 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ चिकित्सक और उनके स्टाफ उपलब्ध रहेगा। राज्य मंत्री ने बताया कि यहां पर 60 डॉक्टर की टीम रहेगी जिसमें हृदय रोग, दंत रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, सर्जरी, एक्स-रे सोनोग्राफी एवं अन्य सभी प्रकार की जांच निशुल्क होगी। राज्य मंत्री ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि वह यहां आकर अपना जांच करवाए और स्वास्थ्य लाभ लें। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा जिसमें सभी का इलाज निशुल्क किया जाएगा।