नि:शुल्क इलाज के लिये राज्यमंत्री श्री लोधी को किया धन्यवाद ज्ञापित

जबेरा तहसील के ग्राम छपरवाहा निवासी मुल्लू सिंह लोधी ने बताया मैं अपने भाई पदम सिंह लोधी को नोहटा में राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के द्वारा लगवाये गये चिकित्सा शिविर में लेकर आया हूं। विगत तीन महिने पहले मेरे भाई को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसका ऑपरेशन जबलपुर में करवाया था, जिसमें लगभग दो से तीन लाख रूपये लगे थे। ऑपरेशन में सिर की हड्डी को पेट में रखा था, तीन महिने बाद दोबारा से पेट में जो हड्डी रखी है उसको सिर में रखना है, जिसका चेकअप आज इस शिविर में करवाया है।
इलाज के लिये राज्यमंत्री श्री लोधी के द्वारा मुझे और मेरे भाई पदम सिंह लोधी को भोपाल भेजकर नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था कराई गई है, वहां जाकर जो आपॅरेशन होगा वह भी नि:शुल्क होगा, इसके लिये मैं राज्यमंत्री श्री लोधी जी का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।