दमोह l गर्भवती गाय की निर्माता से हत्या के मामले में दमोह की पथरिया से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री लखन पटेल का बयान भी सामने आया है l उन्होंने कहा है कि दमोह में गौ माता की हत्या का मामला अत्यंत दुःखद और निंदनीय है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ, कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।