भोपाल l सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य कुमार काश्यप ने बुधवार को लघु उद्योग निगम के कार्यालय पंचानन भवन भोपाल में संचालक मंडल के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।विभाग के सचिव और उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि और एम.डी. श्री रोहित सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने श्री काश्यप का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

निगम को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे

पदभार ग्रहण करने के बाद श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद की प्रमुख एजेंसी के रूप में लघु उद्योग निगम की पहचान रही है और हाल में तकनीकी आदि के कारण आए बदलाव तथा प्रतिस्पर्धा को आत्मसात करते हुए निगम को नई ऊंचाइयों पर लाने के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि निगम के विभिन्न स्थानीय उत्पादों की देश और दुनिया में ख्याति है और आन लाइन मार्केट के साथ विभिन्न मंचों पर उत्पादों को लाकर नई पहचान दिलवाई जायेगी।

अध्यक्ष श्री काश्यप ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य शासन के संकल्प को पूर्ण करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। बाद में श्री काश्यप ने मृगनयनी शो रूम न्यू मार्केट का भी भ्रमण किया। उन्होंने श्री राम मंदिर की ब्रास से बनी प्रतिकृति सहित अनेक शिल्पो की मुक्त कंठ से सराहना भी की।