CCTV कैमरे में दिखा मुंह पर हमला करने वाला रहस्यमयी जानवर

बड़वानी जिले के कई गांवों में पिछले एक माह से दहशत का माहौल बना हुआ है। रहस्यमयी जानवर के हमले में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है और 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हाल ही में यह जानवर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है l घायल ग्रामीणों का कहना है कि यह जानवर लकड़बग्घा है l मंडी गेट के पास एक होटल के CCTV कैमरे में यह जानवर कैद हुआ है। फुटेज कुछ सेकंड का है जिसमें जानवर तेज़ी से गुजरता दिख रहा है। घायलों और परिजनों का दावा है कि वही जानवर लकड़बग्घा है। बड़वानी के डीएफओ ने कहा कि वीडियो में जो जानवर दिख रहा है वह कुत्ता है, लकड़बग्घा का रिहायशी इलाकों में आना संभव नहीं है l ग्रामीणों का कहना है की वन विभाग जानबूझकर लकड़बग्घे को कुत्ता बता रहा है ताकि वन विभाग को मुआवजा ना देना पड़े l हालांकि, गांव के सरपंच और कई लोगों का मानना है कि यह दावा सही नहीं है। अब सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद वन विभाग की जांच और ग्रामीणों के अनुभवों में टकराव साफ दिख रहा है।