सतना /प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामख्ेालावन पटेल ने बुधवार को अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के मोहनी, कपुरहाई सहित अनेक ग्रामों का भ्रमण कर असमय बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि और उसमें बारिश से पूरे प्रदेश के कई जिलों में फसलों का नुकसान हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में जाकर किसानों को भरपूर सहायता देने का आश्वासन दिया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्राकृतिक विपदा की घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जहां 50 प्रतिशत से अधिक फसलों को नुकसान हुआ है। उन किसानों को 32 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से फसल की पूरी भरपाई की जाएगी। राजमंत्री ने कहा कि ईश्वर की कृपा से हमारे सतना जिले में ओलावृष्टि का प्रकोप ज्यादा नहीं हुआ है। जिले के कुछ ग्राम ही प्रभावित हुए हैं। जिनका सर्वे राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जाकर राहत राशि के प्रकरण बनाए जाएंगे।