ई उपार्जन पोर्टल पर शेष कृषकों का सत्यापन

विदिशा l रबी उपार्जन 2023-24 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर किसानों के द्वारा गेंहू का विक्रय किया जा रहा है। किसानों के द्वारा बोई गई फसल एवं रकबे का सत्यापन न होने से भुगतान की कार्यवाही नहीं हो सकी है। किसानों के फसल एवं रकबे के सत्यापन की सुविधा ई उपार्जन पोर्टल पर कलेक्टर लॉगिन में उपलब्ध है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने ततसम्बंध में समस्त एसडीएमओ को अपने अपने कार्य क्षेत्रों के सत्यापन से शेष कृषकों की सूची प्रेषित की गई है। उन्होंने उक्त कृषकों का सत्यापन दो दिवस में पूर्ण कराकर हस्ताक्षरित प्रति अधोहस्ताक्षकर्ता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।