भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र - संभावित दावेदारों की सक्रियता बढ़ी

भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र मे परंपरागत चेहरों के अलावा नए चेहरे भी सोशल मीडिया, मीडिया से लेकर विधानसभा क्षेत्र के गली मोहल्लो ,ग्राम पंचायतों तक सक्रिय हैl यदि पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम को छोड़ दिया जाए तो यहां का चुनाव हमेशा आखिरी समय तक रोचक बना रहता हैl भाजपा के टिकट पर यहां से ध्रुव नारायण सिंह और सुरेंद्र नाथ सिंह जीत दर्ज करा चुके हैं परंतु पिछले विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र नाथ सिंह का विरोध होने के बावजूद उन्हें टिकट मिला परिणाम स्वरूप कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने उन्हें बड़े मार्जन से चुनाव में पराजित कियाl विधायक आरिफ मसूद विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं और अपनी गहरी पैठ बना चुके हैं l अब भाजपा ऐसे प्रत्याशी की तलाश में है जो आरिफ मसूद को टक्कर दे सके, वैसे तो यहां से भाजपा से टिकट चाहने वालों की कतार बहुत लंबी हैl कुछ महिला दावेदार भी सक्रिय हैं लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा यहां से अपने पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह या फिर नगर निगम अध्यक्ष रहे सुरजीत चौहान पर दांव लगा सकती है lयह दोनों ही नेता मध्य विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैl भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र राजधानी का सबसे चर्चित विधानसभा क्षेत्र रहा है lअब देखना यह है भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है l दूसरी तरफ कांग्रेस से विधायक आरिफ मसूद का टिकट लगभग फाइनल ही है परंतु पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी आसिफ जकी भी भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से दावेदार माने जा रहा है फिलहाल टिकट को लेकर कयासों का दौर जारी हैl