सीहोर तहसील के ग्राम महोडिया में शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही थी। एक एकड़ में अतिक्रमणकर्ता द्वारा लगाई गई मसूर की फसल जप्त कर ली गई है।

      सीहोर नायब तहसीलदार भरत नायक ने बताया कि ग्राम महोडिया निवासी मूंग सिंह द्वारा खसरा क्रमांक सात में एक एकड़ रकबा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। उसके द्वारा इस भूमि पर मूंग की फसल बोई गई थी। इस शासकीय भूमि से मूंग सिंह का कब्जा बेदखल कर मसूर की फसल जप्त कर ली गई है।