कटनी - कृषि उपज मंडी समिति कटनी में गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह भारसाधक अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा कृषि उपज मंडी के व्यापारी, अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडी के कार्य संचालन एवं कृषि उपज के क्रय-विक्रय की समीक्षा की गई।  व्यापारियों द्वारा मंडी प्रांगण में समुचित प्रकाश व्यवस्था, भंडारण सुविधा, उपज नीलामी की समय-सीमा में वृद्धि किये जाने, मंडी में असामाजिक तत्वों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था, सिक्योरिटी राशि की अनिवार्यता समाप्त करने, आजीवन व्यापारिक लाइसेंस नवीनीकृत करने की मांग रखी गई। एसडीएम प्रदीप मिश्रा द्वारा मंडी कार्य संचालन को सुचारू बनाने एवं व्यवस्था में सुधार के निर्देश मंडी सचिव को देते हुए मंडी की आय-आवक में वृद्धि एवं आई.ए.सो सर्टिफाई मंडी बनाने की दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।  बैठक में मंडी सचिव के.पी. चौधरी, राकेश पनिका, व्यापारी सदस्य अरुण सोनी, मोहन बत्रा, अनुराग बजाज, आकाश मखीजा एवं मंडी के समस्त अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी उपस्थित रहे।