जबलपुर l किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक ने जिले में मूंगफली की खेती को बढ़ावा देने के लिये नवाचार को प्रोत्‍साहन कर रहे है। उन्‍होंने कहा कि जिले में जायद फसलों के रूप में मूंग एवं उड़द की लगभग 70 हजार हेक्टेयर में खेती की जा रही है। जिले के कृषको से कहा कि उड़द, मूंग के स्थान पर कुल 100 हेक्टेयर में मूंगफली फसल की खेती करने से कृषि को लाभ का धंधा बनाकर एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते है। इसके लिये कृषकों को राष्ट्रीय तिलहन मिशन योजना अर्न्तगत क्लस्टर प्रदर्शन के रूप में आधी कीमत पर मूंगफली का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर मूंगफली का बीज प्राप्त कर मूंगफली को कृषि में नवाचार के रूप में अपना सकते है।