अलीराजपुर । कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं प्रभारी मंत्री अलीराजपुर श्रीमती संपतिया उईके अलीराजपुर जिले के प्रवास पर है। प्रवास के पहले दिन मंत्री श्रीमती उईके ने जोबट में राजस्व अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान एसडीएम कक्ष, न्यायालय, कंप्यूटर कक्ष एवं मीटिंग हाल का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मंत्री श्रीमती उईके ने जोबट के कंदा में ट्राइबल सब प्लान के अंतर्गत 69 लाख रुपए की लागत से बने वेयरहाउस का लोकार्पण किया। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने कैबिनेट मंत्री श्रीमती उईके का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत भाषण के दौरान बताया कि यह वेयरहाउस दूरस्थ स्थान पर बना है, इससे क्षेत्र में बीज एवं खाद भंडारण करना आसान रहेगा और किसानों को दूर तक जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस वेयरहाउस की क्षमता 500 मेट्रिक टन है,जिससे उपार्जन का कार्य भी इसी केंद्र पर करना संभव हो पाएगा। अलीराजपुर में भी इसी प्रकार का वेयरहाउस तैयार किया जा रहा है, जिससे कुल 3500 मेट्रिक टन अधिक क्षमता जिले की बढ़ जाएगी।

          वेयर हाउस बनने से कही दूर नही जाना होगा गॉव में ही मिलेगा खाद और इसके साथ ही  उपज का सही मूल्‍य भी मिलेगा - श्रीमती उइके  

प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके ने  वेयरहाउस का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले जिले वासियों को इस कार्य के लिए बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पहले यहां के लोगों को खाद बीज के लिए दूर जाना पड़ता था ।जिसमें यह वेयरहाउस मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कपास की भी खेती होती है, वे प्रयास करेगी कि कपास की खरीदी एवं उसके अनुसार उद्योग जिले में ही खुल जाए ताकि कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। सहकारिता के अधिकारियों को निर्देशित कर उन्होंने कहा कि नापतोल में कोई गड़बड़ न हो, कृषक को उनकी उपज का लाभ तत्काल मिले यह सुनिश्चित किया जाए। मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लोगों तक पहुंचाया जाए । आभार श्री नरेन्‍द्र मण्‍डलोई द्वारा किया गया। 

इस दौरान उन्‍होने दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात करते हुए उन्होंने उनकी आय के साधन एवं प्राप्त धनराशि के उपयोग के बारे में जाना। उन्होंने पूछा कि आपको शासन के द्वारा प्रदत्त लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं, इस पर समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें लाभ मिल रहा है। इस दौरान जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत , पूर्व विधायक श्री माधौ सिंह डावर ,जन प्रतिनिधि श्री मकू परवाल , श्री राकेश अग्रवाल , श्री विशाल रावत , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।