छिंदवाड़ा l भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भारतीय कृषि अनुसंधान पूसा कैंपस नई दिल्ली में आज वैश्विक स्तर पर मिलेट सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रदर्शनी, क्रेता-विक्रेता की बैठक और सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रेता, प्रसंस्करणकर्ता, आयातकों व निर्यातकों ने सहभागिता की । उप संचालक कृषि द्वारा अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अपने कक्ष से जुड़कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन को सुना व देखा गया ।
  इसी प्रकार इस वैश्विक आयोजन के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह के मागदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र छिंदवाड़ा में केंद्र के प्रमुख डॉ.सुरेंद्र पन्नासे की अध्यक्षता में 'श्रीअन्न' की उपयोगिता के संबंध में वर्चुअल वेबिनार संपन्न हुआ । साथ ही कॉलेज विद्यार्थियों की मिलेट के स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी संपन्न हुई । इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.डी.सी. श्रीवास्तव, श्रीमती रिया ठाकुर, सहायक संचालक कृषि डॉ.सरिता सिंह व तकनीकी अधिकारी श्री एस.के.अलावा, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री राजेन्द्र सिंह, कृषकगण, स्व-सहायता समूह, विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे ।