अपहृत शिवाय के माता-पिता के आंसू पोछनें मंत्री ने संभाली कमान

ग्वालियर के मुरार सी पी कॉलोनी से बालक शिवाय गुप्ता के अपहरण की खबर निसंदेह झकझोर देने वाली है l शिवाय के माता-पिता की सड़क पर बैठे हुए बच्चों के लिए रोती हुई तस्वीर कहीं ना कहीं हर उस व्यक्ति के मन को दुखी कर रही है जो ये तस्वीर देख रहा है l मीडिया ,सोशल मीडिया और हर जागरुक व्यक्ति अपहृत शिवाय के परिवार के साथ है और अपने-अपने स्तर से शिवाय के अपहरण कर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है l प्रशासन भी लगातार घेराबंदी करने में जुटा है l इस मिशन में प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मैदान में आ चुके हैं उन्होंने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं l शिवाय के अपहरण कर्ताओं को पकड़वाना है इस मिशन में वे भी सक्रिय हो चुके हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि "ग्वालियर के सी.पी.काॅलोनी मुरार में 5 वर्षीय बालक शिवम गुप्ता के अपहरण की घटना अत्यंत चिंताजनक है। बालक शिवम की सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। तथा प्रशासन को निर्देशित किया , कि वे जल्द से जल्द इस अपराधी को पकड़ने और बालक को सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । #ग्वालियर #बालक_शिवम #सुरक्षा_का_हक"