कटनी - कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार मण्डी क्षेत्रान्तर्गत फल सब्जी के कारोबारियों की बैठक अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मण्डी समिति कटनी प्रिया चन्द्रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें फल सब्जी कारोबारियों की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं का हर संभव समाधान का आश्वासन मण्डी प्रशासन द्वारा दिया गया। विदित हो कि अभी तक अनुज्ञप्ति हेतुु कुल 116 आवेदन प्राप्त हो चुके है जिनमें से 63 में अप्रूवल हो चुका है तथा शेष आवेदनों पर कार्यवाही प्रचलित  है।  कृषि उपज मण्डी समिति कटनी के सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान कतिपय फल व्यापारियों प्रांगण के बाहर केवल ट्रेडिंग का कार्य करनें की मंशा व्यक्त की गई? परन्तु अधिकतर व्यापारी मण्डी के अंदर कार्य करने की सहमति प्रदान की गई इस दौरान प्रशासन ने 20 मार्च दिन सोमवार से फल एवं सब्जी का व्यवसाय मण्डी प्रांगण पहरुआ पन्ना रोड में किये जाने हेतु निर्णय लिया गया। इस कार्य में नगर पालिक निगम से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त कर फल सब्जी का कारोबार मण्डी प्रांगण में शिफ्ट कराया जावेगा।            जिन व्यापारियों द्वारा अभी तक अनुज्ञप्ति (लायसेंस) मण्डी से नहीं लिया गया है, उन्हे शीघ्र लायसेंस मण्डी से लेकर मण्डी समिति कटनी से व्यापार करने की हिदायत दी गई। 20 मार्च से थोक फल सब्जी का व्यापार मण्डी प्रांगण से किये जाने की सूचना मण्डी प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से करानें के निर्देश प्रदान किये गए। भारसाधक अधिकारी प्रिया चंद्रावत द्वारा यह स्पष्ट किया गया, कि जो थोक फल सब्जी व्यवसाई शासन के नियमानुसार व्यापार करने में सहयोग नहीं करेंगे, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। मण्डी सचिव देवेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा पुनः समस्त थोक फल सब्जी व्यवसाईयों से कृषक, उत्पादक, मण्डी हित तथा कटनी की आमजनता के हित को दृष्टिगत रखते हुये थोक फल सब्जी के व्यवसाय को मण्डी प्रांगण पहरूआ कटनी से संचालित करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। बैठक में श्रीमती प्रिया चन्द्रावत, अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मण्डी समिति कटनी, सचिव देवेन्द्र सिंह ठाकुर, समस्त थोक फल सब्जी व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं संघ के सदस्य उपस्थित रहे।