मरीज फर्जी, जांचे फर्जी, दवाएं भी फर्जी, 10 रुपये का मास्क 150 में खरीदा

दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर पर हमला करते हुए कहा कि उनके काले कारनामे अब उजागर होने लगे हैं। मोहल्ला क्लीनिक की हालत ऐसी थी कि मरीज फर्जी थे, जांचें फर्जी थीं, दवाएं भी फर्जी थीं। लेकिन एक बात सच रही। भुगतान असली था, बाकी सब नकली था। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया। उन्होंने सीएजी रिपोर्ट के निष्कर्षों का जिक्र करते हुए कहा, “कोविड के दौरान, पैसे ठगने के लिए 10 रुपये की कीमत वाला एक मास्क 150 रुपये में खरीदा गया।” सी एम श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का पूरा स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार के अस्पताल खुद बीमार हैं। उन्हें पहले इलाज की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'आप-दा' के पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है।