तमिल फिल्मों के हास्य कलाकार माधन बाब का कैंसर से निधन

71 साल के हास्य कलाकार माधन बॉब लंबे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे। अभिनेता मादन के परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार को कैंसर से जूझते हुए उनका निधन हो गया। वह तमिल फिल्मों में अपने हंसमुख चेहरे और हंसी के कारण पहचाने जाते थे। कई नामी दक्षिण भारतीय कलाकारों के साथ भी माधन बॉब ने अभिनय किया था।