अशोक नगर कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में कृषि उपज मंडी प्रंबधन,व्‍यापारियों तथा किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप संचालक कृषि श्री के.एस.कैन,मंडी सचिव श्री शर्मा सहित व्‍यापारियों तथा किसान संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि नई कृषि उपज मंडी में व्‍यापारियों एवं किसान संघ के प्रतिनिधियों को जो भी समस्‍याएं आ रही है,उन समस्‍याओं का समाधान यथाशीघ्र कराया जायेगा। इस संबंध में उन्‍होंने कृषि उपज मंडी के सचिव को समस्‍याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्‍होंने नवीन कृषि उपज मंडी में व्‍यापारियों को आवंटित भूखण्‍डों पर निर्माणाधीन दुकानों का निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही नवीन कृषि उपज मंडी प्रागंण में स्‍ट्रीट लाईट लगाये जाने तथा मंडी के समीप एकत्रित कचरे को हटवाये जाने हेतु मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी अशोकनगर को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने मंडी के प्रवेश द्वारों पर गेट की समुचित व्‍यवस्‍था तथा सुरक्षा गार्ड की व्‍यवस्‍था कराये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देशित किया नवीन कृषि उपज मंडी में सुधार करने की दिशा में समुचित आवश्‍यक व्‍यवस्‍था कराई जाए।