मंगल दिवस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया केन्द्र पहुंचे

झाबुआ । कल्याणपुरा के तड़वी फलिया में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुँच कर कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया और कलेक्टर नेहा मीना ने मंगल दिवस आयोजन में सम्मिलित हुए। आंगनवाड़ी केन्द्र पर जानकारी दी गयी यहां पूर्व में 4 सैम (SAM) अतिकुपोषित बच्चें थे, कुपोषण मुक्त अभियान के तहत एक बच्चा सामान्य श्रेणी एवं एक मैम श्रेणी में पहुंच गया है एवं 2 बच्चें सैम (SAM) श्रेणी में है जिन्हें मोटी आई कान्ता हरिश चौधरी और कमला खापेड़ द्वारा निरन्तर टीएचआर लड्डु एवं मालिश कर कुपोषण से मुक्त किए जाने के प्रयास किये जा रहे।
कैबिनेट मंत्री ने कुपोषित बच्चे की माता और मोटी आई से संवाद किया और बच्चें की देखरेख कर पौष्टिक आहार, टीएचआर लड्डू एवं गुड़ चना खिलाये जाने को कहा। कलेक्टर ने बच्चों की शिशु रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। कैबिनेट मंत्री ने कुपोषित बच्चों को टीएचआर से बने लड्डु खिलाए एवं मोटी आई का पुष्पमाला पहना कर सम्मान किया।
समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो पर मोटी आई पोस्टर लगाने की शुरुआत करते हुए कैबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर ने केन्द्र पर मोटी आई पोस्टर लगाये जिसमे केन्द्र का नाम, मोटी आई का नाम प्रदर्शित रहेगा। आंगनवाड़ी को दी गयी मान्टेसरी किट के माध्यम से कैबिनेट मंत्री एवं कलेक्टर ने बच्चो के साथ विभिन्न ज्ञानवर्धक खेल खेले एवं खेल के माध्यम से बच्चो को पढ़ाई करायी गयी। इसी के साथ मंगल दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिला श्रीमती दीपिका दिनेश भूरा की गोद भराई कर उसे किट भेंट की इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर एस बघेल, सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान, जिम्मी निर्मल, सीडीपीओ, आंगनावाड़ी कार्यकर्ता महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे।