देवास l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला देवास द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) योजना के तहत किसानों के लाभ के लिए तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के पच्चीस किसानों के दल ने फल अनुसंधान केंद्र ईंटखेड़ी, केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल, शासकीय फार्म सिलारी, विभागीय नर्सरी मटकुली, पोलो गार्डन प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी में विभिन्न उद्यानिकी फसलों जैसे आम, अमरूद, संतरा, फूलों की उच्च तकनीकी खेती, पौध उत्पादन/ संवर्धन प्रणाली आदि का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात किसानों ने उत्साह से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ह्रदय से धन्यवाद दिया।