संपूर्ण मिलेट्स निर्माता एवं सांची पार्लर के बीच उत्पादों के विपणन पर चर्चा
जबलपुर l मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित कुंडम विकासखण्ड के ग्राम चौरई के "संपूर्ण मिलेट्स निर्माता सहेली संकुल स्तरीय संगठन" की सदस्यों एवं सांची पार्लर संचालकों के बीच समूह के उत्पादों के विपणन की रणनीति पर चर्चा करने आज जबलपुर दुग्ध संघ कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ की श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आजीविका मिशन के सदस्यों को दुग्ध उत्पादक बनाने, अधिक लाभ अर्जित करने सांची पार्लरों से कोदो, कुटकी के विक्रय एवं उनका प्रचार-प्रसार करने तथा दीदी कैफे में सांची के दुग्ध उत्पादों का विक्रय करने के लिए विपणन कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिये गये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जबलपुर दुग्ध संघ डी पी सिंह, प्रबंधक विपणन चंद्रभान मरावी, प्रबंधक क्षेत्र संचालक कमल यादव, प्रबंधक संयंत्र आनंद चौकसे, प्रबंधक गुण नियंत्रक स्नेहलता वर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला, विकासखण्ड प्रबंधक कुण्डम राकेश जाट एवं सहायक विकासखण्ड प्रबंधक नागेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।