बिहार के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के परिवार में एक बार फिर से विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच जारी सियासी तनातनी अब पारिवारिक विवाद में भी तब्दील हो चुका है। पूरा का पूरा मामला अब संपत्ति बंटवारे को बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी को उनके ही परिजनों ने संपत्ति पर अपना हक बताते हुए उन्हें घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं, उनके कमरों में ताले भी जड़ दिए गए। पूरा मामला रामविलास पासवान के पैतृक के गांव खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी स्थित घर का है l राजकुमारी देवी ने पशुपति पारस की पत्नी शोभा देवी और रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी पर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि दोनों देवरानियों ने मिलकर उनके बेडरूम में ताला मार दिया। उनकी जरूरत की चीजों को बाहर फेंक दिया गया है। इतना ही नहीं, उन्होंने चिराग पासवान से गुहार लगाई कि उनके पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर दे। उन्हें यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी बेटियां उन्हें अपने यहां रहने के लिए बुलाती हैं, लेकिन वे अपने गांव में ही रहना चाहती हैं। पूरे घटनाक्रम को लेकर राजकुमारी देवी ने अलौली थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि 30 मार्च 2025 को 3:00 बजे दिन में मेरी दोनों देवरानी अचानक कमरे में आई और मेरी जरूरत का सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया। फिलहाल दूसरे पक्ष से इस मामले को लेकर चुप्पी है। खबर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तक भी पहुंच चुकी है।