ग्वालियर की सड़कें कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की कहानी खुद बता रहीं हैं। करोड़ों की लागत से बनाई गई चेतक पूरी रोड के पंद्रह दिन में आठ जगह धसकने की खबर पूरे देश मे ट्रेंड हुई तो खुद जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कहीं कार से तो कहीं बाइक से सड़कें देखने निकले। साथ में ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी थे। इधर पॉश इलाका सिटी सेंटर की सड़क देखकर मंत्रीजी निकले ही थे और महज कुछ घंटे पहले कुछ ही महीने पहले बनाई गई ये सड़क धंसक गई। यह अचानक धंसकी तो सीवर का होल खुल गया। मंत्री जी भाग्यशाली रहे जो कुछ मिनिट पहले ही इसके ऊपर से गुजरे नहीं तो उनकी गाड़ी ही इसमें समा जाती। ग्वालियर में सबसे चर्चित रही चेतकपुरी सड़क यानी महल रोड धंसने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सड़क निर्माण से जुड़े दो कार्यपालन यंत्री प्रभारी पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को निलंबित कर दिया है। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट लगातार 24 घंटे से शहर की सभी जर्जर सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह दुर्भाग्य है कि सभी सड़कें पूरी तरह से खराब पड़ी हैं। साथ ही चेतकपुरी रोड यानी महल रोड की जांच की जा रही है और जांच में जो भी अधिकारी या ठेकेदार दोषी होगा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 महल रोड 12 दिन में 10 बार धंसी। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने इसे पर्यवेक्षण में लापरवाही का मामला मानते हुए दोनों कार्यपालन यंत्री को निलंबित कर दिया है l