हमें प्रकृति की संरचना बनाए रखना चाहिए- मंत्री जायसवाल
अनूपपुर l वन परिक्षेत्र कोतमा के केरहाधाम परिसर में भाद एवं पयारी नं. 02 की छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल शामिल हुए। मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रकृति की संरचना को बचाए रखने के लिए सतत् प्रयास करना चाहिए, जिससे हमें पूर्व की तरह हुई परेशानियों का सामना भविष्य में न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन एवं जानवर के साथ मनुष्यों को भी आपसी सामंजस्य बनाकर रहना चाहिए। अनेकों माध्यमों के कारण सदियों से वनों, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण का बुरी तरह दोहन होने के कारण प्रकृति का संतुलन बिगड़ा हुआ है, जिसका खामियाजा हमारे साथ आने वाली पीढ़ी को यदि नहीं समझे तो भुगतना पड़ेगा।
इस अवसर पर जमुना-कोतमा कॉलरी के महाप्रबंधक श्री हरजीत सिंह मदान ने कहा कि देश के विकास के लिए समस्त तरह के संसाधनों की आवश्यकता पड़ती है, जिसमें कोयला भी एक महत्वपूर्ण अंग है हमें देश के विकास के लिए कोयले के उत्खनन हेतु पेड़ों की कटाई भी करनी पड़ती है किंतु हम ब्याज सहित बंजर भूमि में दो गुना से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने बच्चों को ग्रामीण भाषा में वनों ,वन्यप्राणियों को बचाए रखने के संबंध में जानकारी देते हुए हंसाते हुए कहा कि वनों का संरक्षण करने की आदत डालनी चाहिए। इस दौरान अनूपपुर वन मंडलाधिकारी एस.के. प्रजापति ने कहा कि बाघ हमारे वनों का संरक्षक है जिसके रहने से वनों का संरक्षण होता है हमें वन,वन्यप्राणियों के साथ प्रकृति का संरक्षण करने की आदत डालनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने बच्चों को एक अच्छा मनुष्य बनने की बात कही। एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री ने बच्चों को मैं भी बाघ थीम की विस्तृत जानकारी देते हुए गीत एवं नारों के माध्यम से बच्चों को इस कार्यक्रम से अवगत कराया। शासकीय प्रेरक राजू केवट,अभिलाष सोनी, अशासकीय प्रेरक शशिधर अग्रवाल ने बच्चों को वन,वन्यप्राणी,पेड़-पौधे,पानी का संरक्षण,ध्यान,दीमक का घर के साथ विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई तथा बच्चों से प्रश्न पूछे गए। इस दौरान विविध तरह की प्रतियोगिताएं कराई गई, जिस पर सही जवाब देने तथा कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर मुख्यअतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में वन,पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के संबंध में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा अशोक कुमार निगम ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य भारती केवट, जनपद सदस्य राधा सिंह, श्री विपिन कुमार रघुवंशी, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद की प्राचार्य डॉ. अंजली सिंह सहित सरपंच एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे।