अनूपपुर l सरकार की मंशा के अनुरूप शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, हर ग्राम, हर नगर स्वच्छ व सुन्दर हो। इस दिशा में सरकार की मूल भावना के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राजस्व महाअभियान 2.0, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए व्यक्त किए। 

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, जिले के सभी अनुभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर, अधीक्षक भू-अभिलेख, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे। 

बैठक में मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जांए। शिविर लगाकर नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण किया जाए। जिससे खातेदारों के राजस्व प्रकरणों तथा विवादों का पटाक्षेप हो सके। उन्होंने राजस्व मामलों में विवाद की स्थिति निर्मित न हो पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से उत्पन्न कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने हल्कावार पटवारियों की तैनातगी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने राजस्व महाअभियान 2.0 की समीक्षा में संतोषजनक प्रगति परिलक्षित होने पर विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के लिए लगातार सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जांए। 

मंत्री श्री जायसवाल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए हर घर नल से जल के नल कनेक्शन को प्रत्येक हितग्राही के घर के अन्दर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि घर के अन्दर नल कनेक्‍शन के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करते हुए उनका सहयोग लेकर इस कार्य को किया जाए, तभी कार्य की पूर्णता समझी जाएगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों के लिए गांव-गांव संविदाकारों द्वारा खोदे गए गड्ढों के समतलीकरण तथा पूर्ववत् व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के कई ग्राम जल जीवन मिशन के कार्यों से प्रभावित हैं, इसका सत्यापन कराकर संबंधित संविदाकार से कार्यों को पूर्ण कराया जाए। कई स्थानों पर सड़कें प्रभावित हुई हैं, जिन्हें ठीक कराया जाए। उन्होंने जल स्त्रोतों में ब्लीचिंग के छिड़काव आदि की जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। 

बैठक में मंत्री श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में कराई गई है। विषैले जीव-जन्तु के प्रभावितों को उपचार देने के लिए दवाई तथा इंजेक्‍शन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने दस्तक अभियान, स्टॉप डायरिया अभियान तथा जल स्त्रोतों में ब्लीचिंग के छिड़काव तथा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कल्याण कार्यक्रम (आरबीएसके) के संबंध में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों के संबंध में भी बैठक में जानकारी दी गई। मंत्री श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चौकस रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्यगत समस्याओं का आम लोगों को सामना न करना पड़े इसके लिए अमले को ताकीद किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा।  

बैठक में आगामी त्यौहारों में कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री श्री जायसवाल ने जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गश्‍ती बल बढ़ाए जांए तथा सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी को सशक्त किया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सीसीटीव्ही कैमरे की स्थापना नगरपालिका के सहयोग से करने पर बल दिया। 

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्तगी, नक्‍शे में तरमीम, समग्र ई-केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग के संबंध में जिले में किए गए कार्यों की संख्यात्मक जानकारी दी। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले के सभी राजस्व हल्कों में बी-1 का वाचन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लंबित और नवीन प्रकरणों को प्रक्रिया के अंतर्गत निराकृत किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि नक्‍शे में तरमीम की कार्यवाही लगातार की जा रही है। पूर्व में लंबित प्रकरणों में कमी आई है। दिन-प्रतिदिन के कार्यों की मॉनीटरिंग लगातार की जा रही है।