दतिया मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना आज दतिया प्रवास के दौरान विगत दिवस अत्याधिक वर्षा होने के करण दतिया के वार्ड क्रमांक 20 खलकापुरा में घटित हुई दुखद घटना स्थल पहंुचकर जायजा लिया एवं पीड़ित परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रभारी मंत्री श्री कंषाना ने घायलों को स्वेच्छा अनुदान से आर्थिक सहायता देने की बात कही।

                इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधौलियाजिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगीनगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेगुलानरगपालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेनाकलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिनअपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गवमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।